केवल 9 महीने और बिक गईं 1.60 लाख मोटरसाइकिलें
Page 1 of 5 19-10-2016
साल 2016 बज़ाज आॅटो के लिए काफी सारी सफलता लेकर आया है। इस साल बज़ाज की एवेंजर सीरीज़ में 150 स्ट्रीट ने अपना एक अलग मार्केट बनाया है जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है। दूसरी ओर, एक और रिकाॅर्ड कंपनी की V15 ने बनाया है। इस बाइक को लाॅन्च हुए अभी 9 महीने ही हुए हैं और इसकी 1.60 लाख मोटरसाइकिलें देशभर में बेची जा चुकी हैं।
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































