मारुति सुजुकी ने अगस्त 2025 की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें यह साफ हो गया है कि कंपनी की मशहूर लग्जरी सेडान सियाज (Ciaz) अब भारतीय बाजार से हमेशा के लिए गायब हो गई है। कंपनी ने इस मॉडल का प्रोडक्शन अप्रैल 2025 में ही रोक दिया था, लेकिन कुछ नेक्सा डीलर्स के पास बचा हुआ स्टॉक ग्राहकों को दिया जा रहा था। अब वह अंतिम स्टॉक भी पूरी तरह बिक चुका है, जिससे यह तय हो गया है कि भविष्य में इस कार को खरीदने का कोई मौका ग्राहकों को नहीं मिलेगा।
TVS मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर मार्वल एवेंजर्स-थीम वाली सुपर स्क्वॉड सीरीज़ में एक और आकर्षक मॉडल जोड़ दिया है
लाइट कमर्शियल व्हीकल केटेगिरी में भी कंपनी ने थोड़ी बहुत उछाल दर्ज की है। पिछले महीने कंपनी ने अपनी लाइट कमर्शियल व्हीकल दोस्त के सेल 2,959 यूनिट की है जो पिछले साल इसी महीने में हुई सेल से 232 यूनिट ज्यादा है।