Categories:HOME > Truck >

Auto Expo 2016 : Jeep ने Wrangler व Grand Cherokee को किया Officially Unveil

Auto Expo 2016 : Jeep ने Wrangler व Grand Cherokee को किया Officially Unveil

फॉलोइंग क्वाइट ए फ्यू डिलेज, जीप (Jeep) फाइनली इंडियन मार्केट में आ गई है। आयकनिक अमेरिकन एसयूवी मेकर (American SUV Maker) ने आज ग्रेटर नोएडा में ऑनगोइंग ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) के दौरान रेंगलर (Wrangler), ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) और अपने हाई परफोरमेंस वर्जन ग्रैंड चेरोकी एसआरटी (Grand Cherokee SRT) को अनवील (Unveil) किया।

लास्ट ईयर जीप (Jeep) ने अपने मॉडल्स का लोकल प्रोडक्शन ब्राजील व चीन में शुरू किया था और आज ब्रांड ने दुनिया के पांचवें लार्जेस्ट कार मार्केट (Car Market) में एंट्री कर ली। इन फैक्ट जीप (Jeep) अपने मैन्यूफैक्चरिंग जॉइंट वेंचर फिएट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Fiat India Pvt. Ltd.) टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ अराउंड 280 मिलियन डॉलर का इनवेस्टमेंट कर चुकी है।

फिएट (Fiat)
के पुणे स्थित रंजनगांव फेसिलिटी में किया गया यह इनवेस्टमेंट जीप (Jeep) को 2017 तक एक ऑल न्यू मॉडल रॉल आउट करने के लिए अलाऊ करेगा। एक्जिस्टिंग लाइनअप के लिए बोथ रेंगलर अनलिमिटेड (Wrangler Unlimited) ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) इंडियन शोर्स में इनिशियली फुली इंपोर्टेड मॉडल्स के रूप में ब्रोट की जाएगी।

व्हाइल टेड्रिशनल लुकिंग रेंगलर (Wrangler) दुनिया में वाइडली बेस्ट ऑफ रोडर्स में कंसीडर की जाती है, ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) यूरोप के बेस्ट को टक्कर देने के लिए मोर ऑफ ए लक्जरी एसयूवी (SUV) है। फिलहाल रेंगलर (Wrangler) एक 2.8 लीटर इन लाइन फोर टर्बो डीजल इंजन से पॉवर्ड रहने के साथ एक 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से पेयर्ड रहेगी।

ऑन द अदर हैंड, ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) में एक 3 लीटर वी6 टर्बो इंजन है, जो पॉवर का 240 bhp और टॉर्क का 570 Nm जनरेट करता है। हालांकि हाई परफोरमेंस एसआरटी वर्जन एक मैसिव 6.4 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन और एक 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को बीयर करता है। जीप (Jeep) ने ऑफिशियली अनाउंस किया है कि यह रेंगलर (Wrangler) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) को भारत में मिड-2016 से सेल करना स्टार्ट कर देगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab