अब ड्राइवरलैस कार पकड़ेगी अपराधियों को, स्कैन भी करेगी
Page 3 of 3 05-07-2017
इनके अलावा, दुबई में फ्लाईंग पैसेंजर टैक्सी भी उतारे जाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। यह एक हैलीकाॅप्टर की तरह हवा में उड़ सकेगी। सिंगापुर की एक कंपनी OTSAW डिजिटल रोबोट्स पर काम कर रही है जो सिक्यूरिटी के काम में लिए जाएंगे। इन रोबोट्स को ओआर-3 नाम दिया गया है। फिलहाल दुबई पुलिस दल में 25 प्रतिशत हिस्सा इन रोबोट्स का ही है। वहीं इनका अगला लक्ष्य साल 2030 तक पुलिस दल में इन रोबोट्स की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत करना है।


































