एक महीने में केवल 228 यूनिट बिकी इस कार की
   Page 2 of 3  17-07-2017  
                
              
                          यह कार कोई और नहीं, बल्कि मारूति सुज़ुकी की पॉपुलर प्रिमियम क्रॉसओवर एस क्रॉस है। ऐसा नहीं है कि इस कार की सेल हर महीने ऐसी ही होती है। पिछले 5 महीनों में इस कार की सेल हर महीने 2 हजार यूनिट से ज्यादा है लेकिन जून महीने में इस कार की सेल केवल 228 यूनिट पर आ गिरी है, यानि 10 गुना सेल कम हुई है। सेल गिरने की संभावित वजह जुलाई में जीएसटी का आना माना जा रहा है लेकिन मारूति की बाकी कारों की तुलना में यह बहुत ज्यादा कम है। इसके अलावा, जून महीने में कंपनी ने अपनी सभी कारों में आकर्षक छूट के आॅफर्स चला रखे थे। उसके बावजूद यह कार ग्राहकों को अपनी ओर खिंच पाने में असफल रही।


































