यह होगी JEEP की नई पेशकश, 17 इंजन में होगी उपलब्ध
   Page 3 of 5  27-01-2017  
                
              
                          जीप कम्पास कंपनी का एक ग्लोबल प्रोडक्ट माना जा रहा है। खास बात यह है कि इस कार को अलग-अलग देशों के मुताबिक इसे 17 इंजन आॅप्शन में उतारा जाएगा। भारत की बात करें तो इसे पेट्रोल व डीज़ल दोनों फ्यूल आॅप्शन में लाॅन्च किए जाने की उम्मीद है। पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का मल्टी एयर टर्बो इंजन और डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर का मल्टीजे़ट-II टर्बो इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आ सकता है और ऑटोमैटिक वर्जन में 9-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। कंपास भी AWD फीचर से लैस होगी।
   Tags :  Jeep,  Jeep Compass,  SUV,  AWD,  Petrol,  Hindi News,  Auto News
            
          

































