बाइक देसी पर अंदाज विदेशी, यह है Royal Enfield Green Fly
Page 2 of 4 15-02-2017
बात करें डिजाइन की तो इस बाइक में क्लासिक 500 का यह कस्टमाइज्ड लुक कॉन्टिनेंटल GT की फ्रेम से मिलकर बनाया गया है। बेहद अलग लुक देने के लिए सिंगल सीटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें मोनो सस्पेंशन लगाया गया है। इस बाइक के पीछे LED टेललाइट लगाई गई है और हेडलाइट को पूरी तरह चेंज कर डर्ट बाइक जैसा लुक दिया है। अगले और पिछले टायर को बदलकर V स्पोक वाले ग्रीन एलॉय व्हील के साथ बड़ी ग्रिप वाले ऑफ रोड नॉबी टायर लगाए गए हैं। इसके साथ ही डुअल प्रोजेक्टर हैड लैंप्स और हैंडल पर गो प्रो कैमरा लगाया गया है।


































