20 अप्रैल को लाॅन्च होगा Hyundai Xcent का नया अवतार
Page 2 of 3 11-04-2017
संभावना है कि फेसलिफ्ट एक्सेंट में नई ग्रैंड i10 वाला 1.2 लीटर का U2 CRDi डीज़ल इंजन आ सकता है, इसकी पावर 75PS और टॉर्क 190Nm है। मौजूदा एक्सेंट में 1.1 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है। पेट्रोल वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा।


































