कल लाॅन्च होगा Baleno का दमदार अवतार Baleno RS
   Page 2 of 4  02-03-2017  
                
              
                          बलेनो आरएस एक परफाॅर्मेंस कार है जिसका प्रिमियम हैचबैक वर्जन बलेनो के रूप में पहले से ही मौजूद है। बलेनो आरएस न केवल अपने रेग्युलर माॅडल से ताकतवर है बल्कि माइलेज भी अच्छा है। इस कार में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा है जो 100bhp से ज्यादा का पावर जनरेट करेगा। इस तरह यह कंपनी की सबसे ज्यादा पावर देने वाली कार बन जाएगी। यहीं नहीं, सेगमेंट में पोलो जीटी और अबर्थ पुंटो को टक्कर देगी जिनमें ज्यादा पावर वाला इंजन लगा है। इस साल का कंपनी का यह दूसरा लाॅन्च है। इससे पहले इग्निस पिछले महीने में लाॅन्च हो चुकी है।
   Tags :  Maruti Suzuki,  Baleno RS,  Hindi News,  Hot Hatchback,  Hindi News,  Auto News
            
          

































