Datsun ने लाॅन्च किए Go व Go+ के Anniversary Edition
   Page 4 of 4  11-04-2017  
                
              
                          इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डैटसन गो और गो प्लस में पहले की तरह 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 68PS और टॉर्क 104Nm है। यह इंजन 20 किमी प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देता है। सेफ्टी के लिहाज से सिंगल ड्राइवर साइड एयरबैग ऑप्शनल के तौर पर दिया गया है। ABS फंक्शन यहां देखने को नहीं मिलेगा।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें


































