सेमीफाइनल की हीरो हरमनप्रीत को मिली एक खास सौगात
   Page 1 of 3  24-07-2017  
                
               
                          आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सेमीफाइनल में आॅस्ट्रेलियन बॉलर्स की जमकर धुलाई करने वाली महिला बेस्टमैन को एक खास पुरस्कार से नवाजा गया है। इस मैच में हरमनप्रीत ने 115 गेदों पर शानदार 171 रन बनाए थे। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। हरमनप्रीत को यह पुरस्कार टूर्नामेंट स्पोन्सर निसान ने दिया है। असल में निसान ने हरमनप्रीत को एक डैटसन रेडीगो स्पोर्ट कार गिफ्ट की है। आतिशी पारी खेलने के लिए हरमनप्रीत को यह सौगात मिली है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें


































