अगले 3 सालों में 7 नई कारें उतारेगी Maruti Suzuki
   Page 5 of 5  25-05-2017  
                
              
                          अपने आगे की योजनाओं को सांझा करते हुए मारूति सुजु़की इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीवी रमन ने कहा है कि मारूति अपनी प्रोडक्शन क्षमता का भी विस्तार कर रही है, कारों की लागतों को कम करने के लिए कंपनी स्थानीय स्तर पर ही पार्ट्स और कंपोनेंट तैयार कर रही है। अप्रैल 2020 तक कंपनी सभी मॉडलों को BSVI मानकों के अनुरूप ढाल देगी, BSVI मानकों वाली कारें ज्यादा माइलेज देंगी और ये ज्यादा सुरक्षित भी होंगी। सीवी रमन ने कहा है कि कंपनी साल 2020 तक कुल 15 मॉडलों को भारत में उतारेगी, जिन में 8 को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
   Tags :  Maruti Suzuki,  BSIV,  BSVI,  New launches,  Hindi news,  Automobile news in Hindi
            
          

































