अब आया Tiago का AMT वर्जन, बेहतर होगा माइलेज
   Page 2 of 4  07-03-2017  
                
              
                          इस नए माॅडल की डिजाइन और प्लेटफार्म रेग्युलर टियागो जैसी है। फीचर्स व लुक भी पहले जैसे ही हैं लेकिन एक खास फर्क यहां देखने वाली बात है। टियागो ऑटोमैटिक में दो ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। यह हैं स्पोटर्स और सिटी। स्पोर्ट्स मोड में ज्यादा पावर मिलती है, जबकि सिटी मोड इसे शहरी ड्राइविंग में कियाफती और चलाने में आसान बनाता है। ऑटोमैटिक टियागो की कीमत 5.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
   Tags :  Tata Tiago AMT,  Tiago AMT,  New Launches,  New Cars,  Hindi News,  Auto News Hindi
            
          

































