Tata Motors की बिक्री में गिरावट, घरेलू बिक्री बढ़ी
   Page 4 of 4  02-05-2017  
                
              
                          आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी नई काॅम्पैक्ट सेडान टाटा टिगाॅर को भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन पर बेस्ड यह कार सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने वाला प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह कार कंपनी की पिछली टियागो हैचबैक के प्लेटफार्म पर बेस्ड है और उसी की तरह लगती है। आने वाले समय में टाटा मोटर्स की पैसेन्जर सेलिंग रिपोर्ट में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।


































