Tata Tigor (Kite 5) अगले महीने हो सकती है लाॅन्च
   Page 2 of 4  11-02-2017  
                
              
                          हाल ही में कंपनी ने एक आॅफिशियली टीज़र दिखा इस कार के आॅरिजनल नाम टाइगाॅन से पर्दा उठाया था। इससे पहले इस काॅम्पैक्ट सेडान को काईट-5 के नाम से जाना जाता रहा है और आॅटो एक्सपो-2016 में भी इसी नाम से शोकेस किया गया था। प्रोडक्शन माॅडल पूरी तरह से काॅन्सेप्ट माॅडल जैसा ही है, लेकिन थोड़े बहुत बदलाव देखे जा सकते हैं। लाॅन्च के बाद सेगमेंट में सबसे सस्ती कार का फायदा टाइगाॅन को हो सकता है।


































