Toyota को पछाड़ Volkswagen बनी दुनिया की No. 1 कार कंपनी
   Page 3 of 4  11-02-2017  
                
              
                          इससे पहले भी साल 2011 में जापान में आई सुनामी की वजह से टोयोटा ने नंबर एक का खिताब गंवाया था लेकिन साल 2012 में यह फिर से पहले पायदान पर लौट आई थी। टोयोटा के मुताबिक साल 2016 में उसकी दुनियाभर में 1.01 करोड़ कारें बिकीं, 2015 की तुलना में इस बार कंपनी की ग्रोथ में 0.2 फीसदी का इज़ाफा हुआ है, वहीं फॉक्सवेगन के मुताबिक पिछले साल उसकी 1.03 करोड़ कारें बिकी हैं, फॉक्सवेगन ने 2015 की तुलना में बीते साल 3.8 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।
   Tags :  Volkswagen,  Sales Report,  Top Rank,  Hindi News,  Auto News Hindi
            
          

































