Bajaj Auto ने शुरू की Dominor400 की डिलिवरी
   Page 4 of 4  11-01-2017  
                
              
                          इस मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष इरिक वाज ने कहा, ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाले 22 शहरों में डोमिनार-400 को मिली बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम खुश हैं। दूसरे कस्बों और शहरों में भी इस बाइक के बारे में जिज्ञासा है और पूछताछ हो रही है। हम इन कस्बों और शहरों में स्थित डीलरों की बिक्री एवं सेवा क्षमताओं में वृद्धि करने में जुटे हुए हैं ताकि इन्हें डोमिनार के लिए एक-एक करके नियुक्त किया जा सके।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
   Tags :  Bajaj Auto,  Dominor400,  Baja Dominor400,  Super Bikes,  Hindi News,  Auto News
            
          

































