ऐसा होगा 2017 Hero Glamour-125 का पहला लुक, लाॅन्च जल्दी
   Page 4 of 4  16-01-2017  
                
              
                          इस नई मोटरसाइकिल में BS-IV 125cc का इंजन दिया गया है जो 11.5PS की पावर के साथ 11Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन पहले से 27 प्रतिशत ज्यादा पावर और 6 प्रतिशत बेहतर टाॅर्क जनरेट करेगा। बेहतर माइलेज के लिए हीरो की नई i3S टेकनोलाॅजी का भी यहां इस्तेमाल हुआ है जो करीब 3 से 7 प्रतिशत की फ्यूल सेविंग करेगी।
Related Articles
                सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
                































