नोटबंदी से उबरा कृषि बाजार, बढ़ी ट्रैक्टर्स की सेल
Page 1 of 4 11-02-2017

लगातार कहा जा रहा है कि नोटबंदी के 90 दिन बाद भी आॅटोमोबाइल सेक्टर इससे उबर नहीं पाया है लेकिन कृषि बाजार में ऐसा नहीं है। यहां ट्रैक्टर्स की बिक्री 19 प्रतिशत तक बढ़ी है। इतना ही नहीं, यह आंकड़े पिछले 4 सालों का दूसरी सबसे अच्छी बढ़ोतरी है। अभी फाइनेंसियल ईयर खत्म होने में एक महीने से ज्यादा समय बाकी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह वृद्धि 20 प्रतिशत को भी पार कर जाएगी। अगर ऐसा होता है तो पिछले 4 सालों में हुई सेल में यह सबसे ज्यादा होगा।
Related Articles

महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
