Escorts ने लॉन्च किया पहला Anti Lift Tractor
 
                          
                जयपुर। देश की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता Escorts ने पहला Anti Lift Tractor  पेश किया है। ये दुनिया का पहला Anti Lift Tractor है। 
इस ट्रैक्टर को खास तकनीक के जरिये बनाया गया है। कंपनी के एग्री मशीनरी के
 वाइस प्रेसीडेंट,Head of Knowledge Management Center  शेनू अग्रवाल ने इसे 
राजस्थान में जारी किया।  
                 
                 
                
                
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर सामान्यत: अपनी फ्रंट 
लिफ्टिंग प्रवृति के चलते जोखिमपूर्ण माने जाते हैं जिससे अगले पहियों में 
या तो कम परिचालन होता है या फिर बिलकुल नहीं होता है। 
इससे ड्राइवर की 
सुरक्षा खतरे में पड जाती है और नुकसान होने की संभावना भी खासी बढ जाती है
 जिससे ट्रैक्टर के रखरखाव की लागत भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए कंपनी ने
 यह Anti Lift Tractor पेश किया है।  
				    
            
Related Articles
 
                महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
 
                































