Maruti Super Carry: नाम काफी पॉपुलर लेकिन सेल में पिछड़ा
Page 2 of 4 11-07-2017
सुपर कैरी एक लाइट वेट कार्गो ट्रक है जिसमें 793cc का 2 सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है। यह मशीन 33bhp की पावर के साथ 75Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से इस सेटअप को जोड़ा गया है। इस मिनी कार्गो ट्रक का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर का है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। पेलोड 740 किलोग्राम और दाम केवल 4 लाख रूप्ए (एक्सशोरूम) है। इसके बाद भी इसकी सेल इतनी कम होना एक अचंभे से कम नहीं है।


































