ऑडी की इलेक्ट्रिक ई-ट्रॉन कार अगस्त में होगी लॉन्च
   Page 3 of 3  13-05-2018  
                
              
                          
                जैगुआर आई-पेस एसयूवी से होगी टक्कर... 
                 
                 
                
                जैगुआर ने हाल ही में 
अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस का प्रोडक्शन मॉडल पेश किया है। कंपनी ने इस
 एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन से प्रोडक्शन मॉडल में तब्दील करने में करीब 4 
साल का समय लगाया है।
जैगुआर के डिजाइन डायरेक्टर ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 
को फिजिक्स से डेवेलप वाहन बताया है। 400 एचपी आई-पेस कंपनी की पहली 
प्योर-इलेक्ट्रिक मॉडल है। इसके बाद कंपनी का अगला इलेक्ट्रिक मॉडल नई 
जनरेशन एक्सजे लग्जरी सैलून और हाइब्रिड वर्जन हो सकती है, जिसे 2020 में 
लॉन्च किया जाएगा।


































