2019 Skoda Superb Corporate Edition भारत में लॉन्च, कीमत...
 
                          
                स्कोडा ऑटो ने भारत में सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन की लॉन्चिंग के साथ नए साल 
की शुरुआत की है। कंपनी के मुताबिक स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन की एक्स 
शोरूम कीमत 23.99 लाख रुपए है और यह स्कोडा कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूजिवली 
है। कॉर्पोरेट एडिशन मॉडर्न डिजाइन, हाई डिग्री ऑफ फंक्शनलिटी और जनरस 
प्रपोर्शंस की डिमांड को कैटर करता है, जबकि प्राइस अट्रेक्टिव हैं।  
                 
                 
                
                
स्कोडा
 का मानना है कि स्पेशल एडिशन मॉडल वेल्यू फोर मनी प्रपोजिशन है। 1.8 
टीएसआई स्टाइल ट्रिम के लिए स्कोडा सुपर्ब रेंज की एक्स शोरूम कीमत 25.99 
लाख रुपए से शुरू होती है। स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन में 1.8 लीटर 
टीएसआई पेट्रोल इंजन है जो 177 बीएचपी और 320 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता
 है। मोटर 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से पेयर्ड है। स्कोडा का सुपर्ब 
पेट्रोल 14.64 किमी प्रति लीटर का फ्यूल एफिशिएंसी फिगर का दावा है। 
कॉर्पोरेट एडिशन में कोई ऑटोमैटिक अवलेबल नहीं है। सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन 
ऑटोमैटिक इसी साल इंट्रोड्यूस किया जा सकता है। 2019 स्कोडा सुपर्ब 
कॉर्पोरेट एडिशन दो कलर ऑप्शन कैंडी व्हाइट व ऑल न्यू मैगनेटिक ब्राउन में 
अवलेबल होगी। फीचर्स के रसपेक्ट में कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 
मिररलिंक, एप्पल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो, थ्री जोन क्लाइमेटकंट्रोल, पडल 
लैम्प्स से इक्विप्ड है। 
आप स्कोडा मीडिया एप के वाया इंफोटेनमेंट सिस्टम 
कंट्रोल कर सकते हैं। सेफ्टी टेक ऑन द सिडान एब्युडेंस में है और इसमें 8 
एअरबैग्स, एडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम, मल्टी कोलाइजन ब्रेक कंट्रोल 
सिस्टम हैं। स्कोडा सुपर्ब बूट कैपेसिटी का 625 लीटर ऑफर करती है और रियर 
सीट्स फोल्डेड के साथ 1760 लीटर तक एक्सपेंड कर सकती है। 
अदर स्टोरेज बिट्स
 भी हैं, जिनमें ईजी ओपन बॉटल होल्डर विद एन एंटी स्लिप डिजाइन, कूल्ड 
ग्लोवबॉक्स और स्टोरेज स्पेस इन द फ्रंट आर्म रेस्ट शामिल हैं। ऑल स्कोडा 
कार्स फोर ईयर वारंटी प्रोग्राम विद सर्विस पैकेज एंड फोर ईयर 24गुणा7 रोड 
साइड असिस्टेंस एज स्टैंडर्ड के साथ आती हैं। 


































