Categories:HOME > Car > Luxury Car

Audi A6 Lifestyle Edition भारत में लॉन्च

Audi A6 Lifestyle Edition भारत में लॉन्च

ऑडी इंडिया ने ऑफिशियल देश में नया ए6 लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 50 लाख रुपए है। नई ए6 लाइफस्टाइल एडिशन टेक्नोलोजी और इंफोटेनमेंट में लेटेस्ट है, जबकि सेफ्टी फीचर प्रीमियम हैं। यह कार ऐसे समय आई है जब ऑडी इंडिया भारत में नई जेन ए6 को टेस्ट कर रही है, जिसमें आगामी कुछ महीनों में लॉन्च किया जाना शैड्यूल है।

ऑडी ए6 लाइफस्टाइल एडिशन में रियर सीट एंटरटेनमेंट, एसप्रेसो मोबिल और एंट्री एक्जिट लाइट्स विद ऑडी लोगो प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स हैं। रियर सीट एंटरटेनमेंट में एक फुली इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑन द रोड एमएमआई नेविगेशन, एमएमआई टच, एडवांस्ड वॉइस डायलॉग सिस्टम एंड बोस सराउंड साउंड जैसे फीचर्स इनक्लूड हैं।

ऑडी का स्मार्टफोन इंटरफेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ है। रियर सीट एंटरटेनमेंट पैसेंजर्स को रियर पर इंफोटेनमेंट वाया नेटवक्र्ड टेबलेट्स विद 25.65 सीएम टचस्क्रीन का एंजॉय देती है, जो कार के आउटसाइड भी काम कर सकते हैं। नोवेल टेक्नोलोजीज की बात करें तो ऑडी ए6 लाइफस्टाइल एडिशन में एक सेवन स्पीड 5 ट्रॉनिक ट्रांसमिशन है।

साथ ही इसमें एडेप्टिव एअर सस्पेंशन और ऑडी ड्राइव सिस्टम भी है, जो ड्राइविंग प्लेजर को एनहेंस करते हैं। एडिशन करेंट ऑडी ए6 पर बेस्ड है, जो जल्द ही न्यू जेन ए6 से रिप्लेस हो जाएगा। नई जेन 2019 ए6, ए7 और ए8 से डिजाइन क्यू लेती है।

यह कार अपने करेंट काउंटरपार्ट से 7एमएम लोंगर, 12 एमएम वाइडर और 2एमएम टालर है, जबकि व्हीलबेस 12एमएम इनक्रीज होने से 2924 एमएम है। न्यू जेन ऑडी ए6 लाइटर, मोर कंफर्टेबल और मोर स्पेसियस है। इसकी टक्कर लक्जरी सिडान सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगी।

@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab