Honda की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का धमाका! 500 सीसी जैसी ताकत और स्मार्ट फीचर्स के साथ 2 सितंबर को होगी पेश
जापानी टू-व्हीलर दिग्गज होंडा अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में ‘Honda Activa e’ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, और अब वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ग्लोबल स्तर पर पेश करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले जारी टीज़र में इस बाइक के कुछ डिज़ाइन और फीचर संकेत मिले हैं, जिससे यह साफ है कि कंपनी इसे हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में उतारने वाली है। होंडा ने भले ही इस इलेक्ट्रिक बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तय तारीख सामने आ चुकी है—2 सितंबर 2025। माना जा रहा है कि यह बाइक कंपनी के पिछले साल इटली के मिलान में EICMA मोटरसाइकिल शो में दिखाए गए EV Fun Concept पर आधारित होगी। टीज़र में दिखाई देने वाला TFT डिजिटल डैशबोर्ड, LED DRL, शार्प फ्रंट डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट टेल लाइट्स इसके स्पोर्टी लुक की ओर इशारा करते हैं। मैकेनिकल सेटअप की बात करें तो, बाइक में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, अप-साइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, बड़े रियर डिस्क ब्रेक और 17-इंच अलॉय व्हील्स पर पिरेली रोसो 3 टायर दिए गए हैं। कंपनी ने टीज़र के साथ बाइक के हमिंग साउंड का भी खुलासा किया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के चलते आने वाली एक खास आवाज़ है। परफॉर्मेंस के मामले में होंडा का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 500 सीसी पेट्रोल मोटरसाइकिल के बराबर ताकत देगी। अगर यह वाकई EV Fun Concept का प्रोडक्शन वर्जन हुई, तो इसमें फिक्स्ड बैटरी सेटअप के साथ राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस राइडर एड फीचर्स जैसे हाई-एंड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। पिछले साल EICMA में होंडा ने EV Fun Concept को लेकर कहा था कि इसमें इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी स्मूथ टर्निंग, बेहतर ब्रेकिंग और तेज चार्जिंग पर फोकस करती है। इसमें CCS2 क्विक चार्जर का विकल्प भी है, जो कारों में इस्तेमाल होने वाले चार्जिंग स्टैंडर्ड जैसा है। फिलहाल रेंज और बैटरी कैपेसिटी की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे पावरफुल बैटरी पैक के साथ पेश करेगी, ताकि यह हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूती से उतर सके।


































