Categories:HOME > Car >

SUV सेगमेंट में फिर छाई Hyundai Creta, जून 2025 में बिक्री में बनी नंबर-1; जानें टॉप-10 गाड़ियों की स्थिति

SUV सेगमेंट में फिर छाई Hyundai Creta, जून 2025 में बिक्री में बनी नंबर-1; जानें टॉप-10 गाड़ियों की स्थिति

भारतीय ऑटो बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट लगातार लोकप्रिय बना हुआ है और इस वर्ग की गाड़ियों की बिक्री हर महीने नई तस्वीर पेश करती है। जून 2025 में भी यह रुझान देखने को मिला जब Hyundai Creta ने एक बार फिर बाज़ार में अपनी बादशाहत साबित करते हुए सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब हासिल कर लिया। इस रिपोर्ट में जानिए टॉप-10 कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री की पूरी स्थिति, किस गाड़ी ने मारी बाज़ी और कौन सी कंपनी रही पिछड़ती हुई। Hyundai Creta फिर बनी नंबर-1 SUV जून 2025 में Hyundai Creta ने कुल 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ इस सेगमेंट में पहला स्थान हासिल किया। हालांकि पिछले महीने की तुलना में इसमें 3.11% की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद क्रेटा का मार्केट शेयर 37.55% रहा। गौरतलब है कि इस आंकड़े में Hyundai Creta की इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बिक्री भी शामिल है, जिसने इसकी पकड़ और मजबूत की। Hyryder और Grand Vitara में टक्कर, लेकिन पीछे रहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर Toyota Hyryder रही, जिसने 7,462 यूनिट्स की बिक्री की। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 74.55% की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है, जो कि इस गाड़ी के बढ़ते क्रेज को दिखाता है। तीसरे स्थान पर रही Maruti Suzuki Grand Vitara, जिसकी 6,828 यूनिट्स बिकीं। हालांकि इसमें 29.46% की गिरावट देखी गई, जो कि ब्रांड के लिए चिंता का विषय हो सकता है। Kia Seltos और Tata Curvv ने भी किया प्रदर्शन Kia Seltos इस रेस में चौथे नंबर पर रही। कंपनी ने जून 2025 में इस मॉडल की 5,225 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 17.14% कम हैं। पांचवें नंबर पर रही Tata की नई कॉम्पैक्ट SUV – Curvv। इसने कुल 2,060 यूनिट्स की बिक्री की, जो इसे नए मॉडल होने के बावजूद एक स्थिर शुरुआत देती है। Honda Elevate और Mahindra BE 6 को मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स Honda Elevate को बिक्री में खास बढ़त नहीं मिली। इसकी 1,635 यूनिट्स बिकीं और यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 23.99% की गिरावट दिखाता है। Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV BE 6 ने 1,203 नए ग्राहकों को जोड़ा, और यह गाड़ी सातवें स्थान पर रही। Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq की रफ्तार धीमी Volkswagen की Taigun ने 1,168 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवां स्थान पाया। इसमें 23.11% की गिरावट दर्ज की गई। Skoda Kushaq ने 793 यूनिट्स की बिक्री की और यह 33.89% की गिरावट के साथ नौवें स्थान पर रही। MG ZS EV की मांग में भारी गिरावट MG Motor की इलेक्ट्रिक SUV ZS EV ने सिर्फ 317 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, और इसमें 43.49% की भारी गिरावट देखने को मिली। यह SUV टॉप-10 लिस्ट में दसवें स्थान पर रही, जो कि ब्रांड के लिए अलार्मिंग संकेत है। जून 2025 की बिक्री रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि Hyundai Creta का क्रेज अभी भी लोगों के बीच बरकरार है। Toyota Hyryder और Grand Vitara ने भी अच्छी टक्कर दी है, लेकिन किफायती दाम, फीचर्स और विश्वसनीयता के चलते क्रेटा ने फिर बाज़ी मार ली। इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स की बिक्री में अब भी गिरावट और अस्थिरता बनी हुई है, जो EV सेगमेंट की चुनौतियों को दर्शाता है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में कौन-सी SUV बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाती है।

@भारत आई 2 दरवाजों वाली यह कार, मिलेगी केवल 99 कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab