Categories:HOME > Car >

टाटा हैरियर EV की खुली रेंज की पोल! कंपनी ने कहा 622 Km, लेकिन रियल टेस्ट में चली सिर्फ 438 Km

टाटा हैरियर EV की खुली रेंज की पोल! कंपनी ने कहा 622 Km, लेकिन रियल टेस्ट में चली सिर्फ 438 Km

टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक SUV — टाटा हैरियर EV — को हाल ही में लॉन्च के बाद से काफी सराहना मिल रही है। डिजाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में यह अब तक की सबसे एडवांस टाटा कार कही जा रही है। लेकिन अब इसके रियल रेंज टेस्ट के नतीजे सामने आए हैं, जिन्होंने कंपनी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी का दावा – 622 Km की शानदार रेंज टाटा मोटर्स का दावा है कि हैरियर EV का 75kWh बैटरी पैक फुल चार्ज पर 622 किलोमीटर की रेंज (MIDC) देने में सक्षम है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा था कि यह SUV ग्राहकों को 460 से 490 किलोमीटर की ‘रियल-वर्ल्ड’ C75 रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है — एक फ्रंट और एक रियर एक्सल पर। यह मिलकर 313bhp की पावर और 504Nm का पीक टॉर्क पैदा करते हैं, जो इसे एक दमदार ऑल-व्हील ड्राइव SUV बनाता है। कारवाले ने किया रियल रेंज टेस्ट ऑटो वेबसाइट CarWale ने टाटा हैरियर EV QWD के 75kWh वेरिएंट का रियल रेंज टेस्ट किया। टेस्ट से पहले कार को 100% तक चार्ज किया गया और इसे सिटी और हाईवे ड्राइव का 50-50 मिश्रण दिया गया। ड्राइव मोड को डिफॉल्ट ‘सिटी मोड’ में रखा गया, वहीं रीजनरेशन लेवल 1 पर सेट किया गया, ताकि नेचुरल ड्राइविंग फील बनी रहे। एयर-कंडीशनिंग को 23-24°C के बीच और फैन स्पीड को 1 या 2 पर सेट किया गया — ठीक वैसे ही जैसे आम यूजर रोजमर्रा की ड्राइव में करते हैं। सड़क पर उतरी तो निकला असली सच जब बैटरी पूरी तरह खत्म हुई तो हैरियर EV ने कुल 438.2 किलोमीटर की दूरी तय की। यह कंपनी द्वारा क्लेम किए गए 622 किलोमीटर से करीब 184 किलोमीटर कम रही। यहां तक कि कंपनी की बताई गई रियल-वर्ल्ड एक्सपेक्टेड रेंज (460-490Km) से भी यह लगभग 52 किलोमीटर पीछे रही। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि यह टेस्ट ट्रैफिक और खुले हाईवे, दोनों तरह की परिस्थितियों में किया गया था। फिर भी रियल रेंज में मजबूत निकली हैरियर EV भले ही यह SUV कंपनी के दावे तक नहीं पहुंची, लेकिन 438 किलोमीटर की रेंज भारतीय सड़क परिस्थितियों और मौसम को देखते हुए काफी प्रभावशाली मानी जा रही है। खासकर जब इस SUV का वजन, पावर और डुअल मोटर ड्राइवट्रेन को ध्यान में रखा जाए, तो यह रेंज इसे भारत की सबसे भरोसेमंद लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक SUVs में से एक बनाती है। दो बैटरी ऑप्शन और एडवांस फीचर्स टाटा हैरियर EV को दो बैटरी ऑप्शन्स — 65kWh और 75kWh — में लॉन्च किया गया है। बड़ा बैटरी पैक अधिक रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। साथ ही, इसमें रेजनरेटिव ब्रेकिंग, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स और उन्नत सुरक्षा तकनीकें शामिल हैं, जो इसे एक टेक-ओरिएंटेड फैमिली SUV बनाती हैं। टाटा हैरियर EV का रियल रेंज टेस्ट बताता है कि भले ही कंपनी का दावा थोड़ा ज्यादा हो, लेकिन व्यावहारिक तौर पर यह SUV लंबी दूरी तय करने में सक्षम और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहन साबित होती है। अगर आप 400 किलोमीटर से अधिक रेंज वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो टाटा हैरियर EV एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

@अगर कार का विंडशेड वाशर हो जाए जाम....... ये करें उपाय

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab