Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

2016 Kawasaki Ninza ZX-14R और 10R Bikes लॉन्च

2016 Kawasaki Ninza ZX-14R और 10R Bikes लॉन्च

मोटरसाइकिल लवर्स (Motorcycle Lovers) के लिए ईयर 2016 स्टुपेंडसली वैल जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) के बाद रिसेंटली कनक्लुडेड 2016 आईबीडब्ल्यू (2016 IBW) में जोरदार रिस्पोंस देखने को मिला। अब मोटरसाइकिल इंडस्ट्री (Motorcycle Industry) को कावासाकी (Kawasaki) ने अमेजिंग सरप्राइज दिए हैं।

जापानी मोटरसाइकिल मेकर कावासाकी (Japani Motorcycle Maker Kawasaki)
ने गुडगांव में अपनी सुपरबाइक्स (Superbikes) कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर (Kawasaki Ninza ZX-14R) और जेडएक्स-10आर (ZX-10R) के अपडेटेड वर्जंस (Updated Versions) को लॉन्च किया, जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम रसपेक्टिवली प्राइस 17.9 लाख व 16.4 लाख रुपए है।

एस्थेटिकली बोथ द मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) लाइकली टू रिमेन सेम, लेकिन इनमें सम मैकेनिकल अपग्रेड्स दिखाई देंगे। स्मालर कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर (Kawasaki Ninza ZX-10R) में एक अपग्रेडेड इंजन है, जो सेम 200 ps ऑफ पॉवर प्रोड्यूस करने के साथ इंप्रूव्ड एक्सलरेशन के लिए बैटर मिड रेंज टॉर्क डिलीवर करता है।

कंपनी का क्लैम है कि इंजन अब एक बैटर रिस्पोंस के लिए ट्यून्ड है और इसका क्रेडिट लॉ-इनर्शिया क्रैंकशाफ्ट को दिया जा सकता है। मोटरसाइकिल (Motorcycle) का अपग्रेडेड लाइटर फेम सुप्रीम परफोरमेंस लाने के लिए अब एक न्यू सेट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स से कंबाइंड है। कावासाकी जेडएक्स-14आर (Kawasaki ZX-14R) को रिलेटिवली अनटच्ड लेफ्ट किया गया है।

हाउएवर मोटरसाइकिल (Motorcycle) के इंजन को यूरो फोर एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से ईसीयू व एक्जास्ट में रिवीजन किया गया है। इसके ऑप्टिमाइज्ड चैसिस व रिट्यून्ड सस्पेंशन हाई स्पीड्स के ड्यूरिंग बैटर स्टैबिलिटी लाने के साथ हैंडलिंग में इम्प्रूव करते हैं। मोटरसाइकिल (Motorcycle) के अदर इंपोर्टेंट फीचर्स में पॉवर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस व ओहलिन सस्पेंशन इनक्लूड हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab