मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे
सेडान
लम्बी-चौड़ी और कम्फर्ट फीचर्स से भरपूर कार खरीदनी हो तो आपकी करीब 15 हजार रूपए की मंथली इंस्टॉलमेंट के लिए तैयार रहना होगा। इन कारों की कीमत 8 लाख रूपए से लेकर 12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। अगर आपकी सैलरी 35 हजार के आसपास है तो यह कार आपके घर में खड़ी हो सकती है। लिस्ट में मारूति सिया़ज, हुंडई वरना, होंडा सिटी और फोर्ड की फिएस्टा के नाम सबसे आगे हैं।
मारूति की सियाज़ इस सेगमेंट में सबसे सस्ती कार कही जा सकती है। इसकी कीमत 7,74,994 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 6,97,994 रूपए का लोन देगी। आपका डाउनपैमेंट 77,000 रूपए होगा और टोटल लोन 5 साल के लिए 8,89,800 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 14,830 रूपए की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 9,66,800 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन अन्य कारों पर भी लागू होगी।
Related Articles
2026 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर: छह कैटेगरी में फाइनलिस्ट कारों की घोषणा, 1 अप्रैल को न्यूयॉर्क में होंगे विनर घोषित
































