Categories:HOME > Car > Economy Car

Tata Tiago Car की Launching होगी इसी माह

Tata Tiago Car की Launching होगी इसी माह

पूर्व में जिस स्माल कार को जिका (Zika) नाम दिया गया था अब उसका नाम बदलकर टाटा टियागो (Tata Tiago) रख दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार टाटा टियागो (Tata Tiago) को 28 मार्च को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे पिछले साल नवंबर में अनवील किया गया था।

टाटा मोटर्स (Tata Motors)
की यह कार फाइनली चार माह बाद लॉन्चिंग के लिए तैयार है। टाटा टियागो (Tata Tiago) कॉम्पैक्ट हैचबैक (Compact Hatchback) है, जो कंपनी के लाइन अप में एक्जिस्टिंग बोल्ट हैचबैक (Bolt Hatchback) के बिलो सिट करेगी। इसे पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शंस की चोइस में ऑफर किया जाएगा।

टाटा टियागो (Tata Tiago)
पहली कार है जिसे कंपनी के न्यू इम्पैक्ट डिजाइन लेंगवेज में डिजाइन किया गया है। टाटा टियागो (Tata Tiago) का पेट्रोल इंजन ऑप्शन न्यू 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन के फॉर्म में है, जो 85 ps और 114 Nm जनरेट करता है।

डीजल इंजन न्यू 1.05 लीटर थ्री सिलेंडर रेवोट्रॉक मिल के फॉर्म में है और यह 70 ps व 140 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। माइलेज फिगर्स अभी अनवील नहीं किए गए हैं, लेकिन हम एक्सपेक्ट कर सकते हैं कि पेट्रोल मिल 18 KM/Lt और डीजल मिल 25 KM/Lt का एवरेज देगा।

टाटा टियागो (Tata Tiago)
में बेस्ट इन क्लास म्यूजिक सिस्टम के साथ हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन वाया टाटा कनेक्टनेक्स्ट, टीएफटी डिस्प्ले, एएम/एफएम, एअर कंडिशन जैसे फीचर्स इनक्लूड हैं। टाटा (Tata) के नए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर अर्जेंटीनी फुटबॉल स्टार लियोनेल मैसी ने टियागो (Tiago) को प्रमोट किया है।

टियागो (Tiago) कार मेकर टाटा (Car Maker Tata)
की हिस्ट्री में न्यू चैप्टर बिगिनिंग मार्क करेगी। टियागो (Tiago) को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट्स के लिए बनाया गया है। भारत में लॉन्चिंग के बाद टाटा टियागो (Tata Tiago) को सार्क और यूरोपियन मार्केट्स में उतारा जाएगा। यह मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R), सिलेरियो (Celerio) और हुंडई आई10 (Hyundai i10) को टक्कर देगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab