Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes-Benz C-Class 250d भारत में लॉन्च, कीमत 44.36 लाख रुपए

Mercedes-Benz C-Class 250d भारत में लॉन्च, कीमत 44.36 लाख रुपए

जर्मन लक्जरी कारमेकर मर्सिडीज-बेंज (German Luxury Carmaker Mercedes-Benz) ने भारत में नया सी-क्लास 250डी वेरिएंट (C-Class 250d Variant) लॉन्च कर दिया है। इसका पुणे में एक्स शोरूम प्राइस टैग 44.36 लाख रुपए है। 250डी (250d) सी-क्लास (C-Class) का नया वेरिएंट है, जो भारत में मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) का हाईएस्ट सेलिंग मॉडल है।

यह कार (Car) पुणे स्थित कंपनी के प्लांट में लोकली प्रोड्यूस की जाएगी। नई सी-क्लास 250डी (C-Class 250d) इस साल देश में मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की तीसरी लॉन्चिंग कार (Car) है। यह 2143 cc इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड और 9जी-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन से इक्विप्ड है।

इंजन 3800 rpm की दर से 201 bhp पॉवर व 1600 से 1800 rpm के बीच की दर से 500 Nm पीक टॉर्क चर्न आउट करता है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रोलैंड फोल्जर ने कहा कि ऑल न्यू सी-क्लास (C-Class) मिड साइज लक्जरी सिडान सेगमेंट को कंप्लीटली रिडिफाइन्ड करती है।

सी 250डी (C 250d) में 43.2 सीएम 5 ट्विन स्पोक लाइट अलॉय व्हील्स, एम्बिएंट लाइटिंग, रिवर्सिंग कैमरा एक्टिव पार्किंग असिस्ट व एलईडी इंटेलीजेंट लाइट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी के मामले में इस नए सी-क्लास वेरिएंट (C-Class Variant) में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट सिस्टम (BAS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और हिल स्टार्ट असिस्ट हैं।

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz)
ने वर्ष 2016 के लिए भारत में 12 मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान बनाया है। कंपनी 29 मार्च को लक्जरी फ्लैगशिप सिडान एस-क्लास (S-Class) के पेट्रोल वेरिएंट एस400 (S400) को उतारेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab