Categories:HOME > Car > Economy Car

साल 2016 में Renault India ने मारी बाजी, सेल 146 फीसदी बढ़ी

साल 2016 में Renault India ने मारी बाजी, सेल 146 फीसदी बढ़ी

इस समय कंपनी देश में क्विड हैचबैक, डस्टर, लाॅजी सहित कई कारें बेच रही है लेकिन इस सफलता का पूरा श्रेय क्विड और काॅम्पैक्ट एसयूवी डस्टर को जाता है। क्विड कंपनी की हाॅट सेलिंग कार है जिसे साल 2015 में लाॅन्च किया गया था और इस कार ने मारूति सुजु़की की एंट्री लेवल हैचबैक आॅल्टो 800 और के10 को कड़ी टक्कर दी है। अपने एडवांस फीचर्स की बदौलत यह कार सभी की फेवरेट बनी हुई है। दूसरी ओर, डस्टर को आॅल व्हील ड्राइव के साथ उतारा गया है जो आॅफ रोडिंग लवर्स के लिए एक वरदान है।

@आमिर खान की Dhoom-3 बाइक के बारे में जानना चाहेंगे आप ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab