देश में आया Grand Cherokee का पेट्रोल अवतार
Page 2 of 4 21-07-2017
पेट्रोल इंजन के अलावा यहां ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। बस कुछ चुनिंदा विजुअल अपडेट यहां हुआ है जो इस रेंज की सभी कारों में किया गया है। ग्रिल में हल्का सा बदलाव आया है और ग्रे कलर के 20 इंच व्हील भी यहां नए हैं। चुनने के लिए सिल्वर, वाइल, ग्रे, डार्क ब्लू, ब्लैक व रेड सहित 6 कलर आॅप्शन दिए गए हैं।


































