Categories:HOME > Bike > Scooter

स्कूटर बिक्री में HONDA पहले पायदान पर

स्कूटर बिक्री में HONDA पहले पायदान पर

आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में मौजूद दोपहिया वाहन उद्योग में आॅटोमैटिक स्कूटर्स का मार्केट 35 फीसदी है और इसमें से 89 फीसदी हिस्सा होंडा के स्कूटर्स का है। यह आंकडे आपको पूरी कहानी साफ तौर पर बता सकते हैं कि देश में होंडा के स्कूटर्स को कितना पसंद किया जाता है। होंडा टू व्हीलर्स ने अप्रैल-2017 में ऑटोमेटिक स्कूटरों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री (3,68,550 स्कूटर) दर्ज की है। होंडा स्कूटरों की बिक्री 40 फीसदी की दर से बढ़ी है, जो स्कूटर सेगमेंट में 25 फीसदी वृद्धि से कहीं तेज है। इसके अलावा उद्योग जगत में नए ऑटोमेटिक स्कूटरों का 89 फीसदी योगदान अकेले होंडा से आया है।

@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab