Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Hero Glamour Vs CB Shine Vs V12 Vs Discover: किसमें है कितना दम-एक रिव्यू

Hero Glamour Vs CB Shine Vs V12 Vs Discover: किसमें है कितना दम-एक रिव्यू

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ग्लैमर व सीबी शाइन में डिजिटल ट्रिपमीटर व आॅडोमीटर मिलेगा जबकि अन्य दोनों में केवल मैनुअल। V12 के अलावा सभी में सिंगल सीट मिलेगी। V12 में एक प्लास्टिक काउल दिया गया है जिसे हटाने पर सीट सिंगल में बदल जाती है। फ्रंट डिस्क ब्रेक सभी में आॅप्शनल है लेकिन V12 में फ्रंट व रियर दोनों डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो आॅप्शनल है। डिस्कवर में 200mm डिस्क जबकि बाकी सभी में 240mm डिस्क ब्रेक मिलेगा। यहां सबसे बड़ा फ्यूल टैंक V12 का है जो 13 लीटर का है। सबसे कम 8 लीटर डिस्कवर का है जबकि सीबी शाइन तीसरे नम्बर पर है। डिस्कवर में 17 इंच के अलाॅय जबकि सभी में 18 इंच के अलाॅय मिलेंगे। सीबी शाइन में सीबीएस भी मिलेगा जो अन्य किसी में नहीं है।

@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab