Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

रॉयल एनफील्ड ये बाइक नए फीचर में लॉन्च, जाने कीमत और खूबियां

रॉयल एनफील्ड ये बाइक नए फीचर में लॉन्च, जाने कीमत और खूबियां

रॉयल एनफील्ड ने पहले ही कहा था कि वह सरकार द्वारा दी गई 1 अप्रैल 2019 तक की समयसीमा से पहले ही अपने पूरे मॉडल रेंज को सेफ्टी फीचर से अपडेट कर देगी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एबीएस में 280 एमएम फ्रंट डिस्क डुअल-पिस्टन फ्रंट कैपिलर्स और रियर डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन कैपिलर 240 एमएम दिए गए हैं।

एबीएस यूनिट अब स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले एबीएस वाले मॉडल करीब 10,000 रुपए ज्यादा महंगे होंगे। मैकेनिकल कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एबीएस में 346सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19.8 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉक्र्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।

@देश की टाॅप 10 बिकने वाली कारें हैं ये

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab