Datsun redi-GO Limited Edition 2018 लॉन्च, ये है कीमत
स्पिरिट ऑफ फेस्टिव सीजन को सेलेब्रेट करने के लिए डेटसन इंडिया ने स्टाइलिश रेडी-गो लिमिटेड एडिशन 2018 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च करने की घोषणा की है। स्टाइलिश डिजाइन, अनमैच्ड परफोरमेंस, फ्यूल एफिशिएंसी व कनविनिएंस के कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली डेटसन रेडी-गो लिमिटेड एडिशन के 0.8 एल एमटी वर्जन का प्राइस 3.58 लाख और 1.0 एल एमटी वर्जन का प्राइस 3.85 लाख रुपए है।
यह भारत में सभी निसान और डेटसन डीलरशिप्स पर तीन कलर्स व्हाइट, सिल्वर व रेड में अवलेबल रहेगी। इस कार में पॉवर पैक्ड एक्सटीरियर्स हैं, जिसमें रूफ रैप, स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स एंड फ्रंट रीयर बंपर अंडरकवर्स हैं। एडिशन में ग्रिल पर फ्रंट सिग्नेचर रेड इंसर्ट और रीयर टेलगेट ग्राफिक्स प्रीमियम लुक्स को एनहेंस करते हैं।
कार के रिफ्रेशिंग इंटीरियर्स में रेड एंड ब्लैक लैदर अपहोलस्ट्री सीट्स विद एसेंट्स ऑन एसी वेंट्स, रीयर पार्किंग असिस्ट सेंसर विद डिस्टेंस डिस्प्ले डिवाइस, सेटिन क्रोम गियर बेजेल, क्रोम इनसाइड डोर हैंडल्स एंड कार्पेट मैट्स शुमार हैं।
निसान मोटर्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट पीटर क्लिसोल्ड ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में डेटसन पॉवरफुल एंड वाइब्रेंट रेडी-गो लिमिटेड एडिशन के साथ कस्टमर्स को डिलाइट करना चाहती है। पॉवर पैक्ड परफोरमेंस के साथ रिफ्रेशिंग डिजाइन हमारे कस्टमर्स के लिए टेस्टीमनी ऑफ अवर कमिटमेंट है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे


































