Honda जल्द लान्च करेगा 110 सीसी बाइक LIVO
 
                          
                नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल
 एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड ( Honda Motorcycle & Scooter India Ltd. ) अपनी नई बाइक "लीवो" (Livo) को लॉन्च करने के 
लिए तैयार है। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा 
नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक होंडा लीवो (Honda Livo) को 10 जुलाई 
को लॉन्च कर सकती है।  
                 
                 
                
                
माना जा रहा है कि ये बाइक होंडा सीबी 
टि्वीस्टर (Honda CB Twister) को रिप्लेस करेगी।
होंडा (Honda) के लाइन-अप के मुताबिक इस बाइक को कंपनी के ड्रीम (Dream) 
रेंज से ऊपर रखा जाएगा। खबरों के मुताबिक लीवो (Livo) की कीमत 55 हज़ार 
रूपये के आसपास होगी। इंट्री लेवल बाइक होने के बावजूद लीवो (Livo) में कई 
स्पोर्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एलॉय व्हील, क्रोम हीट शिल्ड और रेड 
सस्पेंशन रिंग शामिल है।
होंडा लीवो (Honda Livo) में 110cc, सिंगल सिलिंडर इंजन और 4-Speed
 Gear Box लगाया गया है जो 8.25 BHP और 8.63Mn की ताकत देता है। बाज़ार में
 इसका मुकाबला टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus), महिन्द्रा 
सेन्टूरो (Mahindra Centuro), हीरो पैंशन एक्सप्रो (Hero passion Xpro) से 
होगा।  
				    
            


































