खरीदनी है Maruti Vitara Brezza, रहेगा 7 महीने इंतजार
   Page 3 of 4  24-09-2016  
                
              
                          वेटिंग पीरियड बढ़ने के पीछे की वजह कंपनी की प्रिमियम हैचबैक बलेनो को बताया जा रहा है। इस समय इंडियन मार्केट में बलेनो को हाथों-हाथ लिया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी ने बलेनो की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा दिया है जिसका साफ तौर पर असर विटारा ब्रेज़ा पर पड़ रहा है। कुछ समय में बलेनो का बूस्टरजेट वर्जन भी आने को है, जिसे देखते हुए यह वेटिंग पीरियड और भी बढ़ सकता है।


































