हफ्ते भर में बुक हो गईं 4 हजार से ज्यादा होंडा बीआर-वी
   Page 2 of 3  13-05-2016  
                
              
                          कंपनी ने बीआर-वी (BR-V) को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भले ही उतारा हो, लेकिन 7-सीटर होने की वजह से यह कार एमपीवी सेगमेंट को भी टक्कर देने में सक्षम है। इसका फ्रंट लुक एक एसयूवी (SUV) जैसा रफ-टफ है और क्रोम ग्रिल, स्किड प्लेट के साथ बोल्ड-चौड़ा बोनट इसे सही साबित भी करते हैं। ग्राहकों को 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी के साथ रोड साइड असिसटेंट की सुविधा की कंपनी की ओर से दी गई है।
   Tags :  Honda,  BR-V,  Honda BR-V,  Mid Size SUV,  Compact SUV
            
          

































