जीप इंडिया अगले महीने से शुरू करेगी अपना सफर
   Page 4 of 6  08-08-2016  
                
              
                          दूसरी ओर है ग्रैंड चैरोकी जो 3.0 लीटर V6 डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जो 240PS का पावर जनरेट कर सकेगा। इसके 2 वेरिएंट उतारे जा सकते हैं। टाॅप वेरिएंट SRT होगा जिसमें 6.4 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 475PS की पावर जनरेट कर सकेगा। 8-स्पीड आॅटोमैटिक के साथ पैडल शिफ्टर्स गियरबाॅक्स यहां देखने को मिलेंगे जो रैगलर की तरह आॅल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ होंगे।
   Tags :  Jeep India,  Grand Cheroke,  Wrangler,  Jeep Brand,  Compact SUV,  Off road
            
          

































