Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

ये हैं देश की सबसे महंगी बाइक्स, दाम 30 लाख से शुरू

ये हैं देश की सबसे महंगी बाइक्स, दाम 30 लाख से शुरू

4. BMW K1600 GTL

यह भारत में उपलब्ध सबसे एडवांस स्पोर्ट्स-टूरर बाइक है। इस बाइक में सीछे बैठे पैसेन्जर के लिए शानदार बैक सपोर्ट दिया गया है। साथ ही सामान रखने के लिए टैंक भी यहां मिल जाएंगे। फीचर्स लिस्ट में डिजिटल इंजन मैनेजमेंट, एडजेस्ट होने वाले सस्पेंशन सेटअप और ABS आदि फंक्शन शामिल हैं। टाॅप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा और माइलेज 13 किमी प्रति लीटर है। दाम है 36.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)। टाॅप वेरिएंट 40 लाख रूपए से ऊपर है। बाॅलीवुड स्टार और साऊथ के सुपरस्टार आर.माधवन भी इस मोटरसाइकिल के कद्रदानों में से एक हैं। उनके पास सिल्वर कलर की यही बाइक मौजूद है।
इंजन - 1649cc, इनलाइन, 6 सिलेंडर
पावर - 160PS
टाॅर्क - 175Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड
फीचर्स - हाइट एडजेस्टेबल राइडर सीट, पैसेन्जर आर्मरेस्ट, ड्यूल डिस्क ब्रेक आदि।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab