Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

1938 Brough Superior 3.22 करोड़ रुपए में Auction, नया World Record

1938 Brough Superior 3.22 करोड़ रुपए में Auction, नया World Record

दुनिया की पहली सुपरबाइक (Superbike) बनाने के लिए पॉपुलर एसएस100 ब्रोघ सुपीरियर (SS100 Brough Superior) को मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) की रॉल्स रॉइस (Rolls Royce) के नाम से जाना जाता था।

अब इसके डिमोलिशन के इवन आफ्टर डिकेड्स, फैक्ट फिर से प्रूव हो गया है जब 1938 ब्रोघ सुपीरियर 750सीसी बीएस4 (1938 Brough Superior 750cc BS4) को बोनहैम्स स्टैफोर्ड में 331900 ब्रिटिश पाउंड (करीब 3.22 करोड़ रुपए) में सेल किया गया।

इसके साथ ही ब्रोघ सुपीरियर मोटरसाइकिल (Brough Superior Motorcycle) ने न्यू वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राइस सेट कर दिया, जो ऑक्शन में किसी भी ब्रिटिश मोटरसाइकिल (British Motorcycle) के लिए है। ऑक्शन्ड 1938 ब्रोघ सुपीरियर 750सीसी बीएस4 ( 1938 Brough Superior 750cc BS4) आठ बाइक्स (Bikes) में से एक है, जो ब्रोघ्स ऑफ बोडमिन मूरे के नाम से जानी जाती है और जिस पर ओवर 50 ईयर अगो स्क्रैप्ड का बिलीव है।

हाउएवर ये फोर द ईयर्स बान्र्स ऑफ ए कॉर्निश विलेज होम में स्टोर्ड थीं और लास्ट ईयर ही फाउंड हुई। सम बाइक्स (Bikes) होल मशीन्स और अदर्स इन पार्ट्स फाउंड हुई थीं। ऑल सबमज्र्ड अंडर डिकेड्स ऑफ डस्ट, ओल्ड मशीनरी पार्ट्स और हाउसहोल्ड क्लटर।

होल कलेक्शन ऑफ मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) एंड पार्ट्स टूगेदर लगभग 7.3 करोड़ रुपए में ऑक्शन किए गए। वर्ष 1919 से 1940 तक ब्रोघ सुपीरियर मोटरसाइकिल्स (Brough Superior Motorcycles) नॉटिंघम (इंग्लैंड) में तैयार किया जाता था और इन्हें सेलेब्रेटेड राइडर्स यूज करते थे, जिनमें से एक ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर टीई लॉरेंस भी थे।

ब्रोघ सुपीरियर 750सीसी बीएस4 (1938 Brough Superior 750cc BS4) एक फोर सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड थी। ओनली 10 सच मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) बनाई गई थी, जिनमें से 7 ही सर्वाइव कर रही हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab