Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

Aprilla का भारत में 300-500cc Motorcycle लॉन्च करने का प्लान

Aprilla का भारत में 300-500cc Motorcycle लॉन्च करने का प्लान

सुपरबाइक मेकर अप्रिला (Superbike maker Aprilla) एक क्विंटेसेंशियल इटालियन ऑटोमोटिव फर्म (Quintessential Italian Automotive Firm) है, जिसके बोथ इंडिया व इंटरनेशनल मार्केट में ह्यूज फैन फॉलोइंग है।

करेंटली पियाजियो (Piaggio) द्वारा ऑन्ड अप्रिला ब्रांड (Aprilla Brand) देश में न्यू मॉडल्स को स्लोली इंट्रोड्यूस करने के लिए बेबी स्टेप्स ले रही है। वह इसे ग्लोबल एनुअल रिपोर्ट में फ्यूचर ग्रॉथ के लिए वन ऑफ इट्स की मार्केट्स कंसिडर करती है। माइंड में इस स्ट्रेटजी के साथ अप्रिला (Aprilla) भारत में 300cc-500cc मोटरसाइकिल (Motorcycle) इंट्रोड्यूस करने के बारे में सिरियसली थिंक कर रही है।

पियाजियो (Piaggio)
पर हायर अप्स ने इंडिकेट किया है कि अप्रिला (Aprilla) नियर फ्यूचर में भारत में लॉवर कैपेसिटी मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) को इंट्रोड्यूस करने का प्लान बना रही है। अप्रिला (Aprilla) हाईली कंपीटिटिव 300cc-500cc मिड साइज स्ट्रीट बाइक सेगमेंट (Mid Size Street Bike Segment) में एंट्री को कंसिडर कर रही है, जिसने रिसेंट टाइम्स में इमेंस ग्रॉथ देखी है।

हाउएवर एज ऑफ नाऊ यह अनक्लियर है कि अप्रिला (Aprilla) कौनसी मोटरसाइकिल (Motorcycle) लाएगी। करेंटली पियाजियो (Piaggio) भारत में हाई एंड अप्रिला मोटरसाइकिल्स (Aprilla Motorcycles) इंपोर्ट करती है और इसने एसआर 150 स्कूटर (SR 150 Scooter) का लोकल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी के अभी अराउंड 80 डीलर्स हैं और 2016 के एंड तक उसका प्लान 32 डीलर और इनक्रीज करने का है। अप्रिला बाइक्स (Aprilla Bikes) को मोटोप्लेक्स स्टोर के थ्रू रिटेल किया जा रहा है। चेन्नई, हैदराबाद व कोच्चि में मोर सच फेसिलिटीज एक्सपेक्टेड है। 300-500cc सेगमेंट अप्रिला (Aprilla) जैसे ब्रैंड के लिए वेरी इंपोर्टेंट है, जो स्टाइलिश व स्पोर्टी मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) में स्पेशलाइज है।

अप्रिला (Aprilla)
की न्यू मिड साइज मोटरसाइकिल (Mid Size Motorcycle) को एस्टेब्लिश्ड राइवल्स केटीएम आरसी 390 (KTM RC 390), यामाहा आर3 (Yamaha R3) और कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninza 300) से कंपीटिशन मिलेगा। अभी प्राइसिंग को लेकर कोई इंडिकेशन नहीं मिला है। साथ ही यह भी तय नहीं हुआ है कि मोटरसाइकिल (Motorcycle) सीकेडी होगी या इसे पियाजियो (Piaggio) के बारामती प्लांट पर लोकली तैयार किया जाएगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab