Ford Aspire हुई और सेफ कार, मिलेंगे 7 एयरबैग
   Page 2 of 3  15-12-2016  
                
              
                          इस कार में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 112PS की पावर और 136Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड DSG-गियरबॉक्स से जुड़ा है। यहां इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, और हिल लॉन्च एसिस्ट जैसे फंक्शन भी देखने को मिलते हैं। एस्पायर के एंबियंट, ट्रेंड और टाइटेनियम (AT) में ड्यूल एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं, वहीं टाइटेनियम प्लस में छह एयरबैग मिलते हैं।
   Tags :  Ford Aspire,  Sedan,  Airbag,  New Cars,  Hindi News,  Auto News
            
          

































