Categories:HOME > Car > Economy Car

Honda Jazz RS को Auto Expo 2016 में किया जाएगा Introduce

Honda Jazz RS को Auto Expo 2016 में किया जाएगा Introduce

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) फरवरी में होने वाले ऑटो एक्स्पो 2016 (Auto Expo 2016) में अपनी टॉप एंड होंडा जैज आरएस कार (Top End Honda Jazz RS Car) को इंट्रोड्यूस (Introduce) करेगी। यह वेरिएंट पोजिशनिंग व फीचर्स के रसपेक्ट में देश में बेची जा रही मोबिलियो आरएस (Mobilio RS) के सिमिलर हो सकती है।

इंडोनेशिया में बेची गई जैज आरएस (Jazz RS) में एक्सक्लूजिव प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, आरएस बेज के साथ डार्क क्रोम सोलिड विंग फेस ग्रिल, एलईडी डीआरएलएस (LED DRLs) के साथ राउंड फोगलैम्प्स, पॉवर फोल्डिंग ओआरवीएमएस (ORVMs), रियर स्पोइलर व एक्सक्लूजिव 16 इंच अलॉय रिम्स हैं।

इनसाइड में कार (Car) में क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्टर बटन, कीलैस एंट्री व लेदर रेप्ड स्टीयरिंग और गियर लीवर जैसे फीचर हैं। इंडिया-स्पेक जैज आरएस (India-Spec Jazz RS) में एक 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एज स्टैंडर्ड हो सकता है। वीएक्स ग्रेड (VX Grade) में एक टचस्क्रीन सिस्टम ऑलरेडी अवलेबल है। इंजन लाइनअप अनचेंज्ड रह सकती है।

जैज आरएस (Jazz RS)
के 1.5 लीटर 4 सिलेंडर, डीओएचसी आई-डीटीईसी (DOHC i-DTEC) डीजल इंजन में ऑफर किए जाने की एक्सपेक्टेशन है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से पेयर्ड होता है और 100 ps व मैक्जिमम टॉर्क का 200 Nm प्रोड्यूस करता है।

भारत में स्माल कार एक्साइज ड्यूटी नॉम्र्स के कारण एक 1.5 लीटर आई-वीटीईसी (i-VTEC) पेट्रोल ऑफर किए जाने की संभावना कम है। मोबिलियो आरएस (Mobilio RS) की जैसे जैज आरएस (Jazz RS) करेंट टॉप एंड वेरिएंट (Top End Variant) से स्लाइटली कॉस्टलियर होगी। होंडा जैज 1.5 वीएक्स (Honda Jazz 1.5 VX) की एक्स शोरूम कीमत 8.59 लाख रुपए है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab