मॉनसून में रखें कार और बाइक का खास ख्याल, जानें टिप्स
Page 11 of 11 16-07-2016

10. कार व बाइक चालकों को सलाह है कि एक मेडिकल किट अपने साथ जरूर रखें। किसी भी छोटी-मोटी अनहोनी या इमरजेंसी में यह किट आपके लिए रामबाण साबित होगा। वैसे आमतौर पर सभी कार व बाइक में मेडिकल किट मुहैया कराया जाता है। बस जरूरत है उसे हमेशा मेंटेन रखने की। इसके अलावा, एक टॉर्च जरूर रखें। अगर आप कही अंधेरी या सूनसान जगह पर फंसते हैं तो यह टॉर्च आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।
यह भी पढेंः राॅयल एनफिल्ड को माॅडिफाय कर बनाया ट्रैक्टर, अब जाएगा अफ्रीका
Tags : Monsoon, Car care, Bike care, Care Tips, Car and Bike