Baleno RS फरवरी में हो सकती है लाॅन्च
   Page 2 of 5  31-12-2016  
                
              
                          बलेनो आरएस में 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। फिलहाल रेग्युलर माॅडल में 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.3 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। हालांकि यह इंजन सीसी में दोनों इंजन से कमतर है लेकिनयह बूस्टरजेट इंजन 112PS की पावर के साथ 170Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि भारतीय बाजार में उपलब्ध बलेनो में यह दोनों इंजन क्रमशः 83.1bhp व 74bhp पावर जनरेट करते हैं। बलेनो आरएस बूस्टरजेट का काॅन्सेप्ट माॅडल पहली बार इंडियन आॅटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था। लेकिन कम पावर जनरेट करने की वजह से बलेनो हर बार आलोचना का शिकार बनी है।


































