Baleno RS फरवरी में हो सकती है लाॅन्च
   Page 3 of 5  31-12-2016  
                
              
                          वैसे तो सेगमेंट में बलेनो की सीधी टक्कर हुंडई एलीट i20 से है लेकिन हाॅट हैचबैक केटेगिरी में बलेनो RS सीधे पुंटो अबर्थ पुंटो और फाॅक्सवेगन पोलो को टक्कर देगी। इस समय प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट में फिएट अबर्थ पुंटो सबसे पावरफुल कार है जिसमें 1.4 लीटर का T-Jet इंजन लगा है। यह इंजन 145bhp की पावर जनरेट करता है। इसके बाद फाॅक्सवेगन पोलो है जिसका 1.5 लीटर GT TDi डीज़ल इंजन 103bhp पावर देता है। ऐसे में बलेनो पिछड़ सी गई थी। अब बूस्टरजेट इंजन के साथ मारूति बलेनो का RS वर्जन दूसरा सबसे पावरफुल इंजन बन जाएगा। बलेनो RS को भी कंपनी की प्रिमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए ही बेचा जाएगा।


































