Maruti Suzuki की कीमतें 20 हजार तक बढी
Page 3 of 3 01-08-2016
कंपनी के हवाले से बताया गया है कि बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से ही लागू होगी। आपको बात दें कि कंपनी की वर्तमान रैंज में एंट्री लैवल हैचबैक Alto 800 से लेकर प्रिमियम क्राॅसओवर एस क्राॅस तक शामिल हैं। Alto 800 की कीमत 2.45 लाख रूपए और एस क्राॅस की कीमत 12.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढेंः अब नहीं मिल पाएगी एस्टन मार्टिन की यह आईकाॅनिक कार


































